Cricket
T20 World Cup में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, इस मामले में महेला जयवर्धने को देंगे मात

T20 World Cup में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, इस मामले में महेला जयवर्धने को देंगे मात

T20 World Cup में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, इस मामले में महेला जयवर्धने को देंगे मात
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, जिसमें यूएसए और कनाडा के बीच रोमांचक ओपनिंग मुकाबला खेला गया।

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, जिसमें यूएसए और कनाडा के बीच रोमांचक ओपनिंग मुकाबला खेला गया। इस मैच में खूब छक्के और चौके की बरसात देखने को मिली। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में एक लीजेंड हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा चौके लगाने के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ने से कुछ कदम दूर हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच को लेकर राहुल द्रविड़ चिंतित, पिच को लेकर खड़े किए सवाल

विराट कोहली के पास शानदार मौका

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने 31 इनिंग टी20 विश्व कप करियर में 111 चौके लगाए। लेकिन अब टॉप पर उनकी यह बादशाहत खतरे में है, क्योंकि विराट कोहली उनसे आगे निकलने के लिए तैयार हैं। कोहली, जो वेस्टइंडीज और अमेरिका में आगामी टी20 विश्व कप में भाग लेंगे, पिछले पांच संस्करणों में केवल 25 पारियों में 103 चौके लगा चुके हैं। अगर इस बार वह 10 चौके और जड़ देते हैं तो जयवर्धने से आगे निकल जाएंगे।

टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक चौके

RankPlayerTeamInningsRuns4s6s
1Mahela JayawardeneSri Lanka31101611125
2Virat KohliIndia27114110328
3TM DilshanSri Lanka3589710120
4Rohit SharmaIndia369639135
5David WarnerAustralia348068631
6Chris GayleWest Indies319497861
7Jos ButtlerEngland277996933
8Kane WilliamsonNew Zealand256996814
9Brendon McCullumNew Zealand256376719
10Kumar SangakkaraSri Lanka316616311

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिलशान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने 34 मैचों के टी20 विश्व कप करियर के दौरान 101 बार चौका लगाया है। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के हर संस्करण में भाग लिया है और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Editors pick