Cricket
IND vs USA: रोहित पर भारी पड़ी कोहली की टीम, देखें भारतीय टीम का फील्डिंग अभ्यास

IND vs USA: रोहित पर भारी पड़ी कोहली की टीम, देखें भारतीय टीम का फील्डिंग अभ्यास

IND vs USA मैच से पहले भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में फील्डिंग ड्रिल कंपीटिशन किया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने बाजी मारी।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान यूएसए का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। न्यूयॉर्क में भारत ने मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग ड्रिल में हिस्सा लिया। इस दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड के 5-5 की टीम में बांट दिया और एक कंपीटिशन कराया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

टीम रोहित और टीम विराट आमने सामने

फील्डिंग ड्रिल ने खिलाड़ियों को स्टंप्स और पानी की बोतल पर निशाना लगाना था, जिसके लिए प्वाइंट निर्धरित किए गए। इस दौरान कोच ने खिलाड़ियों की 3 टीमें बनाईं। जिसमें विराट कोहली की टीम में युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और यशस्वी जायसवाल को रखा गया। उधर, रोहित शर्मा के साथ अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज रहे। तीसरी टीम में सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल रहे।

यह भी देखेंः IND vs USA Pitch Report: नसाउ काउंटी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

यह भी देखेंः WATCH- बाबर आजम ने दिखाया बड़ा दिल, भावुक हुए नन्हें फैन को गिफ्ट किए ग्लव्स

विराट एंड कंपनी बनी विजेता

फील्डिंग ड्रिल प्रतियोगिता में टीमों को 15 बॉल निशाना लगाने के लिए दी गईं। निशाना लगाने के लिए पानी की बोतल, स्टंप, फुटबॉल को रखा गया। सबसे ज्यादा अंक सबसे छोटी चीज पानी की बोतल के रखे गए और सबसे बड़े स्टंप के सबसे कम अंक रखे गए। इस दौरान विराट कोहली की टीम जोरदार निशाने लगाती नजर आई और जीत भी दर्ज की।

Editors pick