Cricket
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, निशाने पर 1-2 नहीं इतने रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, निशाने पर 1-2 नहीं इतने रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली करेंगे रनों की बारिश, तोड़ेंगे इतने रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, Virat Kohli अहम योदान निभाएंगे।

Virat Kohli T20 World Cup Records: टी20 क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें यूएसए पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम ने बही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खिताबी जीत से चूक जाने के बाद रोहित टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर फैंस का सपना पूरा करना चाहेंगे। इस सपने को पूरा करने में विराट कोहली का भी अहम योगदान रहेगा। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में सब ज्यादा रन बनाने वाले कोहली टी20 वर्ल्ड कप में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। आइये जानते हैं कोहली का बल्ला किन-किन रिकार्ड्स को तोड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: ना बांग्लादेश, ना अफगानिस्तान…मोहम्मद शमी की भविष्यवाणी, किया सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों का खुलासा

कोहली तोड़ेंगे सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली अभी तक भारतीय टीम के साथ अमेरिका नहीं पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह 30 मई को उड़ान बाहर सकते हैं। विराट कोहली के पास इस टी20 वर्ल्ड कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उनके नाम 103 चौके हैं, जबकि पहले पायदान पर महिला जयवर्धने हैं, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में 111 चौके लगाए हैं। ऐसे में कोहली के पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

अपने इस रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। बता दें कि 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे। विराट कोहली आईपीएल 2024 में जिस तरह की फॉर्म के साथ आ रहे हैं उससे लगता है कि वह अपना ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

1500 रन कर सकते हैं पूरे

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में अबतक 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 14 अर्धशतक जमाए हैं। उनके पास इस आंकड़े को 1500 रनों तक पहुंचाने का मौका है। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Editors pick