Cricket
‘पाकिस्तान में शाहरुख और अमिताभ जितने ही पॉप्यूलर हैं कोहली’, पूर्व पाक कप्तान का दावा

‘पाकिस्तान में शाहरुख और अमिताभ जितने ही पॉप्यूलर हैं कोहली’, पूर्व पाक कप्तान का दावा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने IND vs PAK मैच से पहले Virat Kohli की जमकर सराहना की और उनकी फैन फॉलोइंग का बखान किया।

IND vs PAK Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले मुकाबले का समय आ गया है। आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली के क्रेज का जमकर बखान किया है।

विराट को लेकर अलग स्तर पर है पागलपन

राशिद लतीफ ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि विराट कोहली का पाकिस्तान में क्रेज बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन को लेकर है।

पूर्व पाक कप्तान ने कहा, “ऐसा नहीं है कि विराट पाकिस्तान में इतने बड़े फैन बेस वाले पहले व्यक्ति हैं। अगर आप पीछे जाएं तो पाकिस्तान में दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। सुनील गावस्कर पाकिस्तान में एक पंथ बन गए। युवा बल्लेबाजों को गावस्कर साहब की तकनीक की नकल करने के लिए कहा जाता था। तब अमिताभ बच्चन’एंग्री यंग मैन’ की फिल्में खूब बिकती थीं। फिर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, एमएस धोनी आए। जब धोनी यहां आए तो उनके लंबे बाल एक ट्रेंड बन गया।”

“लेकिन पाकिस्तान में विराट की लोकप्रियता दिलीप साहब, मिस्टर बच्चन और शाहरुख के बराबर है। जैसे भारत में, आप लोग हमारे गेंदबाजों को पसंद करते थे – वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर घरेलू नाम बन गए। यहां पाकिस्तान में, हम गावस्कर साहब, तेंदुलकर, फिर धोनी और अब कोहली को मानते हैं – वे सभी आइकन हैं। युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की भी पाकिस्तान में अच्छी फैन फॉलोइंग है। लेकिन सब कुछ किया-धरा अलग, विराट को लेकर पागलपन एक अलग ही स्तर का है।”

यह भी देखेंः WI vs UGA: वेस्ट इंडीज ने 39 रनों पर समेटी यूगांडा, 134 रनों से जीतकर तोड़े कई रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की मास्टरक्लास

विराट कोहली को पाकिस्तान से भी भरपूर प्यार मिलता है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज का इतिहास गवाह है कि उन्होंने मैदान पर पाकिस्तान को कभी नहीं बख्शा। 2012 के बाद से 10 टी20 मुकाबलों में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 से अधिक की औसत से 488 रन बनाए हैं।

Editors pick