Cricket
विनोद कांबली ने शेयर की सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी की Pic, 26वीं सालगिराह की दी शुभकामनाएं

विनोद कांबली ने शेयर की सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी की Pic, 26वीं सालगिराह की दी शुभकामनाएं

विनोद कांबली ने शेयर की सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी की Pic, 26वीं सालगिराह की दी शुभकामनाएं
विनोद कांबली ने शेयर की सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी की Pic, 26वीं सालगिराह की दी शुभकामनाएं : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने मंगलवार को भारत के सबसे मशहूर कपल्स में से एक सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदलुकर को शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं दीं. उनकी शादी को 26 साल पूरे हो गए […]

विनोद कांबली ने शेयर की सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी की Pic, 26वीं सालगिराह की दी शुभकामनाएं : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने मंगलवार को भारत के सबसे मशहूर कपल्स में से एक सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदलुकर को शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं दीं. उनकी शादी को 26 साल पूरे हो गए हैं. सचिन तेंदलुकर को अंजली से पहली नजर में प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी. तेंदुलकर विदेशी दौरे से घर लौट रहे थे और अंजली अपनी मां को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं. दोनों की शादी 1995 में हुई थी.

कांबली ने सचिन और अंजली की शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन भी लिखा.

पेशे से डॉक्टर अंजली सचिन की सबसे बड़ी फैन हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है.

कांबली ने लिखा, “Happy wedding anniversary to my dearest Sachin and Anjali. Two of the most lovely people. Wish you both lots of happiness and may God bless always!”

तेंदुलकर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कराची में साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 15 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. वो मैच ड्रॉ रहा था.

उसके एक महीने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे डेब्यू खेला. उनका विकेट वकार यूनिस ने लिया था और पाकिस्तान ने वो मैच सात रनों से जीता था.

तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे और 200 टेस्ट खेले हैं और कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. उनके नाम अभी भी एक टेस्ट (51) और वनडे (49) में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है.

Editors pick