Cricket
‘डेब्यू में फेल होने पर उसकी कॉल ने मुझे दोबारा जिंदा किया’, नितीश राणा ने बताया कैसे ऋषभ पंत ने बदली उनकी जिंदगी

‘डेब्यू में फेल होने पर उसकी कॉल ने मुझे दोबारा जिंदा किया’, नितीश राणा ने बताया कैसे ऋषभ पंत ने बदली उनकी जिंदगी

नितीश राणा ने भारत के लिए असफल डेब्यू को याद करते हुए बताया कि एकमात्र ऋषभ पंत ने उनका समर्थन करते हुए हौसला बढ़ाया था।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार वापसी कर चुके हैं। पंत के व्यवहार और उनके व्यक्तित्व के बारे में सभी अच्छे से जानते हैं, लेकिन दोस्ती के मामले में भी ऋषभ खरे उतरते हैं। ये खुलासा हाल ही में केकेआर के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा ने किया। राणा ने खुलासा किया कि पंत ने कैसे भारतीय टीम में खराब डेब्यू होने के बाद उनका उत्साहवर्धन किया।

‘उसकी कॉल ने मुझे दोबारा जिंदा किया’

नितीश राणा का कहना है कि ऋषभ पंत की एक कॉल ने उन्हें दोबारा जिंदा किया है। राणा को साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में डेब्यू कराया गया था। उनकी यह डेब्यू सीरीज भूलने लायक रही। नितीश ने दो टी20 मैचों में महज 15 रन बनाए और एक वनडे में सिर्फ 7 रन बना सके।

डेब्यू सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत ने दोस्ती का फर्ज अदा किया और उनका हौसला बढ़ाया। नितीश राणा ने टीआरएस पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया।

नितीश राणा ने कहा, “श्रीलंका दौरे पर मेरा नाम आया था। वो बहुत खराब सीरीज गई। उसके बाद क्रिकेट सर्कल से एक ही बंदा (ऋषभ पंत) था, जिसका कॉल आया। 12 या 18 मिनट की कॉल हुई थी, वो 18 मिनट की कॉल मुझे दोबारा जिंदा कर गई।”

ऋषभ पंत ने नितीश राणा का बढ़ाया हौसला

नितीश राणा ने ऋषभ से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, “ऋषभ ने मुझे बताया कि ‘भाई बचपन में जब तूने बैट उठाया था, ये जर्सी पहनना तुम्हारा सपना था और वो तुमने पूरा किया। अब फेल हुआ या नहीं हुआ सबसे पता है, लेकिन यहां से तुम अपनी लाइफ को कैसे देखतो हो, वो जरूरी है। तुम्हें यहां से नीचे आना है या ऊपर दोबारा उठकर आना है वो तुम्हारे हाथ में है।’ ऋषभ ने मेरे अंदर से सारे डाउट हटा दिए।”

Editors pick