Cricket
USA vs SA Highlights: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत, अमेरिका को दी 18 रनों से मात

USA vs SA Highlights: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत, अमेरिका को दी 18 रनों से मात

SA vs AFG Semi-Final Live Score
USA vs SA Highlights: बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के पहले मुकाबले में ग्रुप-2 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ।

USA vs SA Highlights: बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के पहले मुकाबले में ग्रुप-2 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। इस मैच में अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मैच में अमेरिका के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका सिर्फ 176 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई।

USA vs SA Highlights

SA- 194/4 (20)

USA- 176/6 (20)

हरमीत सिंह आउट: 19वें ओवर में 167 के स्कोर पर अमेरिका को छठा झटका लगा। हरमीत सिंह 22 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा।

शायन जहाँगीर आउट: तीन रन बनाकर शायन जहाँगीर हुए तबरेज़ शम्सी की गेंद पर LBW आउट.

कोरी एंडरसन आउट: इस बार अमेरिका का चौथा विकेट कोरी एंडरसन के रूप में गिरा, एंडरसन ने अपनी टीम के लिए 12 रन बनाए और एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर बोल्ड हो गए.

आरोन जोन्स आउट: अमेरिका का तीसरा विकेट गिर गया है और इस दौरान आरोन जोन्स आउट हुए. उन्होंने अपनी टीम के लिए एक भी रन नहीं बनाया और केशव महाराज की गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए.

नितीश कुमार आउट: अमेरिका का दूसरा विकेट नितीश कुमार के रूप में गिरा, इस दौरान ये बल्लेबाज आठ रन बनाकर रबाडा का शिकार बना.

स्टीवन टेलर आउट: अमेरिका टीम का पहला विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गिरा, इस दौरान यह बल्लेबाज 24 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कैच आउट हुआ.

09: 50 PM: अमेरिका कर रही है लक्ष्य का पीछा, जीत के लिए बनाने होंगे 195 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 194 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के सामने 195 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। 

मार्कराम आउट: सौरभ नेत्रवलकर ने एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 गेंद पर 46 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स नए बल्लेबाज हैं। हेनरिक क्लासेन 12 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं।

आउट: हरमीत सिंह ने क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। डिकॉक ने 74 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।

अपडेट: साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 ओवर में 83/1, क्विंटन 23 गेंदों में 46 और मार्कराम 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहला विकेट: अफ्रीकी टीम ने 16 रन पर पहला विकेट गंवा दिया है। सौरभ नेत्रवल्कर ने रीजा हेंड्रिक्स (11 रन) को कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराया।

मैच शुरू: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने अफ्रीका के लोई बल्लेबाजी की शुरुआत की है, जबकि USA के लिए अली खान ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

USA XI: शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर

South Africa XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

Toss: यूएसए ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोनांक पटेल नहीं, एरोन जोन्स एक बार फिर यूएसए का नेतृत्व कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज़ शम्सी।

यूएसए प्लेइंग 11 संभावित: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान

Editors pick