Cricket
‘हल्के में न लें..’, IND vs USA मैच से पहले आरोन जोन्स ने दी भारत को चेतावनी

‘हल्के में न लें..’, IND vs USA मैच से पहले आरोन जोन्स ने दी भारत को चेतावनी

Aaron Jones
यूएसए टीम के उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज आरोन जोन्स ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि वे IND vs USA मैच में उन्हें हल्के में न लें।

IND vs USA T20 World Cup 2024: यूएसए टीम के उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज आरोन जोन्स (Aaron Jones) ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि वे IND vs USA मैच में उन्हें हल्के में न लें। बता दें कि भारत बनाम अमेरिका के बीच आज मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं आरोन जोन्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

क्या बोले आरोन जोन्स?

आरोन जेम्स ने IND vs USA मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि हम इसे एक सामान्य खेल की तरह ही लेंगे। हम जानते हैं कि भारत एक अच्छी टीम है, लेकिन हमने पहले भी अच्छी टीमों को हराया है। हम नाम या टीम या ऐसी किसी चीज पर नहीं खेलना चाहते। हमने पहले भी अच्छी टीमों को हराया है। इसलिए कल भारत के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं USA के कप्तान मोनंक पटेल? जो अक्षर और बुमराह के साथ खेले हैं भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट

शानदार फॉर्म में हैं आरोन जोन्स

अमेरिका के मध्य क्रम के बल्लेबाज आरोन जोन्स इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 36 रनों की दमदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए थे। वहीं, कनाडा के खिलाफ जोन्स का तूफान देखने को मिला था।

उन्होंने 94* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अमेरिका की जीत सुनिश्चित कर दी थी। 29 वर्षीय बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इनसे सावधान रहना होगा।

Editors pick