Cricket
USA vs PAK मैच में हारिस राऊफ ने की गेंद से छेड़छाड़? अमेरिकी पेसर ने लगाए गंभीर आरोप

USA vs PAK मैच में हारिस राऊफ ने की गेंद से छेड़छाड़? अमेरिकी पेसर ने लगाए गंभीर आरोप

USA vs PAK मैच के बाद पेसर रस्टी थेरॉन ने पाकिस्तान ने हारिस राऊफ पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

यूएसए के तेज गेंदबाज रस्टी थेरॉन ने पाकिस्तानी टीम पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। डैलस में हुए मैच में यूएसए ने पाक को रामांचक सुपर ओवर में 5 रनों के अंतर से हरा दिया। इसके ठीक बाद अब रस्टी थेरॉन ने पाक टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए है, जिसके चलते वे सुर्खियों में आ गए हैं।

हारिस रऊफ ने की बॉल टेंपरिंग?

यूएसए के तेज गेंदबाज रस्टी थेरॉन साउथ अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और उनके नाम 18 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट दर्ज हैं। थेरॉन ने हारिस रऊफ पर यूएसए के खिलाफ मैच में बॉल टेंपरिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। थेरॉन का कहना है कि हारिस ने अंगूठे के नाखून से गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

रस्टी थेरॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा,“क्या हम सिर्फ यह दिखावा करने जा रहे हैं कि पाकिस्तान इस ताजा बदली हुई गेंद से कुछ नहीं कर रहा है? उस गेंद को रिवर्स करना जो अभी 2 ओवर पहले बदली गई है? आप सचमुच हारिस राउफ को गेंद के टॉप पर अपने अंगूठे के नाखून को चलाता हुआ देख सकते हैं।”

हालांकि, कथित रूप से हारिस रऊफ द्वारा की गई गेंद से छेड़छाड़ का कोई भी सबूत अभी नहीं है और यूएसए की टीम ने भी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है।

यह भी देखेंः ‘स्पिनर विकेट नहीं ले रहे’, बाबर आजम ने गेंदबाजों पर फोड़ा शर्मनाक हार का ठीकरा

मेजबान यूएसए ने डैलस में हुए मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर कर दिया है। मोनांक पटेल की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर के रोमांचक में 5 रनों से हराकर जीत दर्ज की। सुपर ओवर में मेजबान टीम ने 18 रन जड़ दिए, जबकि पाकिस्तान 13/1 का स्कोर ही बना सका।

Editors pick