Cricket
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाने से पहले सौरव गांगुली ने BCCI को चेताया, कह दी बड़ी बात

गौतम गंभीर को हेड कोच बनाने से पहले सौरव गांगुली ने BCCI को चेताया, कह दी बड़ी बात

भारतीय कोच पद के लिए गौतम गंभीर के नाम की चर्चाओं के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक सुझाव सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने से पहले तक भारतीय कोच की खोज को पूरा करना है। मेगा इवेंट के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जो इसे और बढ़ाना बिल्कुल नहीं चाहते हैं। हालांकि, कोच पद के लिए गौतम गंभीर का नाम जोरों से चर्चाओं में बना हुआ है। इस बीच, सौरव गांगुली ने बोर्ड के लिए एक खास सलाह दी है।

सोम समझकर करें कोच का चयन

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए बिना सीधा निशाना साधे एक सलाह दी है। गांगुली का मानना है कि कोच का चयन बेहद सोच-समझ के साथ किया जाहिए।

सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देते हैं। इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें…”

यह भी देखेंः ‘छक्के क्यों खा रहे हो इतने’, फैन गर्ल ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की कर डाली सरेआम बेइज्जती-WATCH

यह भी देखः IND vs PAK मैच पर ‘लोन वुल्फ’ अटैक का डर, ISIS की धमकी बाद चौकन्नी हुई न्यूयॉर्क पुलिस

गौतम गंभीर बनेंगे भारतीय टीम के हेड कोच?

कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर का नाम भारतीय टीम के कोच के लिए जोरों से चर्चाओं में है। इस बीच, कुछ रिपोर्ट में उनके कोच बनने का पूरी तरह से दावा भी किया गया है। वहीं, हाल ही में रिपोर्ट में एक आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक ने भी गंभीर के कोच बनना लगभग तय बतया था।

Editors pick