Cricket
…और जुड़ गया एक और सितारा, पीएम से मुलाकात में T20 WC चैंपियंस ने पहनी स्पेशल जर्सी

…और जुड़ गया एक और सितारा, पीएम से मुलाकात में T20 WC चैंपियंस ने पहनी स्पेशल जर्सी

T20 World Cup 2024 के विजेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ली है। इस दौरान भारतीय टीम ने चैंपियंस लिखी हुई स्पेशल जर्सी पहनी।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर आखिरकार घर वापिस आ गई है। दिल्ली पहुंची भारतीय टीम ने गुरूवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवास पर मुलाकात की। यहां, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने चैंपियंस लिखी और दो सितारे जड़ी हुई स्पेशल जर्सी पहनी।

जर्सी में जुड़ गया एक और सितारा

भारतीय टीम की जर्सी में आखिरकार एक और सितारा जुड़ गया है। पीएम आवास पर पहुंची भारतीय टीम इस स्पेशल जर्सी में नजर आई। यह जर्सी बिल्कुल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी जैसी ही है, लेकिन इसमें बीच में चैंपियंस लिखा हुआ है और साथ ही इस टी20 जर्सी में एक और सितारा जुड़ चुका है, जो 2024 के विश्व विजेता होने का प्रतीक है।

सबसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस जर्सी की झलक सोशल मीडिया के जरिए सभी के को दिखाई। संजू स्क्वॉड का हिस्सा रहे, लेकिन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके।

यह भी देखेंः WATCH: विराट कोहली ने होटल पहुंचकर काटा केक, दोबारा पहनी T20 World Cup जर्सी

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल से पीएम आवास के लिए निकली भारतीय टीम यही जर्सी पहनकर निकली। इस दौरान, विराट कोहली यही जर्सी पहनकर होटल में केक काटते हुए भी नजर आए।

पीएम से हुई मुलाकात अब जश्न की बारी

भारतीय टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है। अब, जल्द ही रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई के लिए रवाना होने वाली है, जहां शाम को 5 बजे से विक्टरी परेड निकाली जाएगी। यह परेड नरीमन प्वाइंट से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां टीम का सम्मान समारोह किया जाएगा।

भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम क्या है?

  • सुबह 6 बजे – दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  • सुबह 11 बजे- प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात
  • दोपहर 2 बजे – मुंबई के लिए रवाना
  • शाम 5 बजे- नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड
  • शाम 7 बजे – धन राशि वितरण कार्यक्रम

Editors pick