Cricket
IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम सोमवार से धर्मशाला में शुरू करेगी नेट अभ्यास

IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम सोमवार से धर्मशाला में शुरू करेगी नेट अभ्यास

भारतीय टीम के खिलाड़ी पांचवे टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों का अभ्यास सेशन सोमवार को होगा।

IND vs ENG Test Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा। इससे पहले रविवार को दोनों टीमें यहां पहुंच गई हैं। खिलाड़ियों का ब्रेक खत्म हो चुका है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी में शिरकत कर रहे हैं।

सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम सोमवार यानि 4 मार्च को अपना पहला नेट सेशन करेगी। भारतीय टीम का पहला नेट अभ्यास सुबह 9:30 बजे से एचपीसीए स्टेडियम में शुरू होगा।

कुलदीप यादव और सरफराज खान आदि खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं। हिमालच प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के विशाल शर्मा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल सुबह 9.30 बजे होगा। इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।”

यह भी देखेंः IND vs ENG 5th Test के लिए धर्मशाला पहुंचीं भारत और इंग्लैंड की टीम

यह भी देखेंः गुजरात टाइटंस को लगा झटका, 3.6 करोड़ में खरीदा हुआ खिलाड़ी एक्सीडेंट में घायल

यह भी देखेंः ‘यदि आप क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं’, अय्यर-किशन के BCCI central contracts जाने पर कामरान अकमल

भारतीय टीम 3-1 के अंतर से फिलहाल सीरीज कब्जा चुकी है। रांची में हुए चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरैल और शुभमन गिल ने शानदार पारियों के चलते भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

हालांकि, पांचवे टेस्ट मैच को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से हल्के में नहीं लिया जाएगा। इस मुकाबले से भारतीय मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी करेंगे, जिन्हें रांची में आराम दिया गया था।

Editors pick