Cricket
Team India Victory Parade: बीसीसीआई चीफ ने भारतीय टीम को सौंपा 125 करोड़ का इनामी चेक, देखें कैसा रहा माहौल

Team India Victory Parade: बीसीसीआई चीफ ने भारतीय टीम को सौंपा 125 करोड़ का इनामी चेक, देखें कैसा रहा माहौल

T20 World Cup 2024 विजेता भारतीय टीम मुंबई में विक्टरी परेड में शामिल हो रही है। ओपन बस में सवार भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे।

Team India T20 World Cup Victory Parade: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर भारत वापिस आ गई और देश भर में जश्न का माहौल है। रोहित शर्मा एंड कंपनी बृहस्पतिवार सुबह बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंचे और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी ने मुलाकात की। चैंपयिन भारतीय टीम मुंबई में विजयी परेड में शामिल हुई, जिसके बाद टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया और टीम को 125 करोड़ की इनामी राशि का चेक बीसीसीआई ने सौंपा।

Team India Victory Prade Update:

टीम इंडिया को बीसीसीआई के चीफ रॉजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने सौंपा 125 करोड़ का चेक

टीम इंडिया चैंपियन

जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साथ उठाई ट्रॉफी

9:00 वानखेड़े पहुंची भारतीय टीम, हार्दिक के हाथ में ट्रॉफी।

8:10 टीम इंडिया के लिए जनसैलाब उमड़ा है।

7:54: नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक के लिए बस पर सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं।

7:39: भारत की विक्ट्री परेड शुरू

7:33 PM: वानखेड़े स्टेडियम चकाचक भीड़ से भर चुका है और भारतीय टीम का इंतजार कर रहा है।

6:46 PM: भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट से नरीमन प्वाइंट के लिए निकल चुकी है और जल्द ही परेड के लिए बस पर सवार होगी।

6:41 PM: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाते हुए नजर आए।

6:28 PM: ओपन बस परेड के लिए मुंबई पहुंची भारतीय टीम।

6:12 PM: भारतीय टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट दिया गया।

6:07 PM: भारतीय टीम को लेने के लिए मरीन ड्राइव पर बस पहुंच चुकी है। जल्द ही सभी खिलाड़ी यहां पहुंचने वाले हैं।

5:40 PM: भारतीय टीम की फ्लाइट मुंबई में उतर चुक है। जल्द ही रोहित शर्मा एंड कंपनी परेड में शामिल होंगे।

5:36 PM: मरीन ड्राइव पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के इंतजार में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। जल्द ही भारतीय टीम यहां पहुंचने वाली है।

5:30 PM: ओपन बस टीम इंडिया के पहुंचने से पहले ही भीड़ में फंस गई है। मरीन ड्राइव पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

5:10 PM: मुंबई में बारिश में खड़े फैंस कोहली-कोहली का शोर मचाते हुए नजर आ रहे हैं।

4:59 PM: जश्न में फिलहाल देरी है। भारतीय टीम अभी मुंबई नहीं पहुंची है। वहीं, बारिश और ट्रेफिक की वजह से भारतीय टीम को वानखेड़े में पहुंचने में विलंब होगा।

4:46 PM: मरीन ड्राइव पर भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा लग चुका है। यहां, ढोल-नगाड़ों के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी का इंतजार किया जा रहा है।

4:30 PM: वानखेड़े स्टेडियम में भारी बारिश शुरू हो गई है। इसके बावजूद फैंस की भीड़ टीम इंडिया के स्वागत के लिए जमकर उमड़ती जा रही है।

4:17 PM: वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। यहां, शाम 7 बजे परेड के बाद भारतीय टीम पहुंचेंगी। फैंस को फ्री में एंट्री दी जा रही है।

4:10 PM: मुंबई में फैंस की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। जल्द ही भारतीय टीम यहां पहुंचेगी।

Editors pick