Cricket
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं किया अभ्यास, जानें क्यों

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं किया अभ्यास, जानें क्यों

‘मैं मैच जीतने के लिए किसी…’ T20 World Cup के पहले मैच में फ्लॉप रहे कोहली को लेकर रोहित का बयान
IND vs PAK: कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने हाई- वोल्टेज टी20 विश्व कप मुकाबले से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया।

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने हाई- वोल्टेज टी20 विश्व कप मुकाबले से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले प्रेस को भी संबोधित करेगी।

Also Read: नेट प्रेक्टिस में चोटिल होने से बचे रोहित शर्मा, BCCI ने निजी तौर पर की ICC से पिच की शिकायत

फ्रीलांस पत्रकार विमल कुमार यह जानकारी शेयर की। मैच से एक दिन पहले एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जाता है। इस दौरान भारत और पाकिस्तन के मुकाबले से एक दिन पहले भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों ने होटल में आराम करना जरुरी समझा, जबकि केवल शिवम् दुबे और संजू सैमसन ही बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर आए। आपको बता दें कि एक दिन पहले (7 जून) ट्रेनिंग सत्र के दौरान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई थी।

संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ शुरूआती मुकाबले में जगह नहीं मिली, वहीं शिवम् दुबे खराब दौर से गुजर रहे हैं। लगभग सभी खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र को छोड़ने का कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रविवार को तरोताजा रहना रहा होगा।

Editors pick