Cricket
T20 World Cup चैंपियंस के स्वागत की तैयारियां शुरू, मुंबई में होगी ओपन बस परेड

T20 World Cup चैंपियंस के स्वागत की तैयारियां शुरू, मुंबई में होगी ओपन बस परेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारतीय टीम, सामने आया वीडियो-WATCH
T20 World Cup 2024 चैंपियन भारतीय टीम के लौटने पर मुंबई में एक ओपन बस परेड की जा सकती है। इससे पहले टीम पीएम मोदी से दिल्ली में मिलेगी।

रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट रही टीम के स्वागत की तैयारियां भी अब शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा और बस परेड भी होगी।

पीएम मोदी से मिलने के बाद मुंबई में होगी परेड

बारबाडोस में खराब मौसम के चलते भारतीय टीम को लौटने में कुछ दिन देरी हुई है। इंतजार के बाद बुधवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आयलैंड से स्पेशल फ्लाइट के जरिए भारत के लिए निकलने वाली है। वे कल यानी 4 जुलाई को सुबह 6 के करीब नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।

यह भी देखेंः T20 World Cup विजेता भारतीय टीम कल सुबह पहुंचेगी दिल्ली, आज बारबाडोस से होगी रवाना

यह भी देखेंः T20 World Cup में हार के बाद डेविड मिलर ने लिया संन्यास? बल्लेबाज ने अफवाहों का दिया जवाब

यह भी देखेंः BCCI ने दिखाई दरियादिली! भारतीय टीम के साथ पत्रकारों को भी बारबाडोस में किया रेस्क्यू

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई में ओपन बस परेड में शामिल होगी। बिल्कुल जैसा 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया गया था। 17 साल पहले एमएस धोनी की टीम के जीतने पर हुई इस परेड में बड़ी संख्या में फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया था। कुछ ऐसा ही नाजरा एक बार फिर से देखने को मिल सकता है।

बारबाडोस पहुंची स्पेशल फ्लाइट

चक्रवात के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम को लेने के लिए स्पेशल फ्लाइट पहुंच चुकी है और जल्द ही सभी खिलाड़ी यहं से रवाना हो जाएंगे। इसके बाद टीम बृहस्पतिवार को सुबह नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं, बीसीसीआई ने इस फ्लाइट में ही बारबाडोस में फंसे भारतीय पत्रकारों को भी साथ में लाने की जिम्मेदारी उठाई है।

Editors pick