Cricket
T20 World Cup विजेता भारतीय टीम ‘चक्रवात’ के कारण फंसी? बारबाडोस में एयरपोर्ट बंद करने के आदेश

T20 World Cup विजेता भारतीय टीम ‘चक्रवात’ के कारण फंसी? बारबाडोस में एयरपोर्ट बंद करने के आदेश

बारबाडोस में चक्रवात 'बेरिल' के चलते T20 World Cup विजेता भारतीय टीम की वापसी की फ्लाइट रद्द होने की संभावनाएं हैं।

Team India Stuck in Barbados: टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम के ऊपर एक मुसीबत टूट पड़ी है। बारबाडोस से जल्द ही एक हरीकेन यानी चक्रवात टकराने वाला है, जिसके कारण यहां के एयरपोर्ट को बंद किया जा सकता है और सभी फ्लाइट रद्द करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी का स्थिति सामान्य होने तक यहां से निकलना संभावन नहीं लग रहा है।

‘बेरिल’ चक्रवात से बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम?

टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की बारबाडोस के समयानुसार सोमवार सुबह 11 बजे (भारत में रात 8:30 बजे) फ्लाइट की बुकिंग थी, क्योंकि यहां रविवार को फाइनल मैच का रिजर्व डे रखा गया था। अब, यहां सीजन का पहला चक्रवात ‘बेरिल’ टकराने जा रहा है, जिसकी हवाओं की रफ्तार करीब 160 से 170 किमी प्रति घंटा मानी जा रही हैं।

सीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस की प्रधानमंत्री मीया मोटले ने यहां के एयरपोर्ट को रविवार रात तक बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को यहां से निकलने में अभी समय लग सकता है।

यह भी देखेंः T20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया की चांदी, जय शाह ने 125 करोड़ के इनाम का किया ऐलान

भारतीय टीम को चक्रवात से बचाने का क्या है प्लान?

भारतीय टीम को बारबाडोस के लोकल समयानुसार सोमवार को सुबह 11 बजे की फ्लाइट न्यूयॉर्क के लिए पकड़नी थी, जिसके बाद दुबई होते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारत लौटना था।

स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस से भारतीय टीम को लाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन आयलैंड के एयरपोर्ट बंद होने से पहले फिलहाल फ्लाइट का वहां पहुंचना संभव नहीं है।

इस स्थिति में भारतीय टीम को बारबाडोस से निकलने के लिए लोकल समय के अनुसार सोमवार रात या फिर मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार मंगलवार रात) तक इंतजार करना पड़ सकता है।

Editors pick