Cricket
‘वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा कर दिया’, न्यूयॉर्क की पिच को लेकर ICC पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

‘वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा कर दिया’, न्यूयॉर्क की पिच को लेकर ICC पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

T20 World Cup New York Pitch: यह विकेट बिलकुल नया है, इसपर असमतल उछाल देखने को मिला रहा है साथ ही आउट फील्ड भी बहुत धीमा है।

T20 World Cup Nassau Stadium New York Pitch: न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी इंटरनेशनल पिच को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम ने पहले यहां टी20 वर्ल्ड कप वार्म आप मैच खेला और 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत भी यहीं से की। हालांकि, टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीती लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में गूंजे ‘कोहली को बॉलिंग दो’ के नारे, अमेरिका में दिखा विराट का क्रेज-WATCH

पिच पर असमतल उछाल

यह विकेट बिलकुल नया है, इसपर असमतल उछाल देखने को मिला रहा है साथ ही आउट फील्ड भी बहुत धीमा है। ऐसे में इस मैदान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आईसीसी पर भड़क गए हैं।

सहवाग ने लगाई ICC की क्लास

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, “असल में आप क्रिकेट को न्यूयॉर्क लेकर आए हो, तो ऐसा लेकर आए कि एंटरटेनिंग हो। दर्शक खुश हों या फिर अमेरिकन आएं तो उनको मजा आए। ये तो फिर कोई मजे वाले मैच नहीं हुए। अगर ये विकेट एडिलेड से आए हैं तो एडिलेड जैसे होने चाहिए थे। जहां रन बनते हैं। ये तो वर्ल्ड कप का मजा किरकिरे हो गया, मुझे ऐसा लगता है।”

यह भी पढ़ें: IND vs IRE: मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड, नन्हें फैन ने पहनाया मेडल-WATCH

सहवाग ने आगे पिच को लेकर कहा, “अगर ये पिच भारत में होती और टर्निंग ट्रैक होता तो इसकी कड़ी निंदा होती। यहां भी वह निंदा होनी चाहिए। मैच में कुछ ऐसा था ही नहीं, क्योंकि 90 रन पर टीम ऑलआउट हो गई और पूरे 16 ओवर टीम ने बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से इस पिच की निंदा होनी चाहिए, क्योंकि टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है, जो एंटरटेनमेंट देता है।”

Editors pick