Cricket
T20 World Cup विजेता भारतीय टीम कल सुबह पहुंचेगी दिल्ली, आज बारबाडोस से हुई रवाना

T20 World Cup विजेता भारतीय टीम कल सुबह पहुंचेगी दिल्ली, आज बारबाडोस से हुई रवाना

WATCH: तूफान से उबरकर भारत लौटी टी20 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम का जोरदार स्वागत
चक्रवात के चलते बारबाडोस में फंसी T20 World Cup विजेता भारतीय टीम 4 जुलाई यानी कल सुबह करीब 6 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी।

Team India Stranded in Barbdos: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम जल्द ही बारबाडोस से रवाना होने वाली है। बेरिल चक्रवात के चलते आयलैंड पर फंसी टीम को निकालने के सभी इंतजाम हो गए हैं और वे बृहस्पतिवार सुबह तक संभवतः भारत पहुंच जाएंगे। शनिवार यानी 29 जून को फाइनल मैच खेलने के बाद से ही रोहित शर्मा एंड कंपनी खराब मौसम की वजह से यहां से नहीं निकल सके।

दो बार लेट हुई स्पेशल चार्टर फ्लाइट

रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि यह चार्टर फ्लाइट भी खराब मौसम के चलते कई घंटे लेट हो गई है। पहले भारतीय टीम को आज यानी बुधवार रात 7:45 बजे तक दिल्ली पहुंचना था, लेकिन अब टीम सभी टी20 चैंपियन बृहस्पतिवार को सुबह करीब 6 बजे तक भारत पहुंचेंगे।

यह भी देखेंः WATCH: बारबाडोस में फंसे विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर अनुष्का को दिया मौसम का अपडेट

यह भी देखेंः ‘मैं पूरी रात रोया था’, गौतम गंभीर ने WC मैच के बाद भावनात्मक रूप से टूटने पर किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: एक कॉल से राहुल द्रविड़ का सपना हुआ पूरा, मुख्य कोच ने विदाई पर रोहित को दिया श्रेय

BCCI ने दिखाया बड़ा दिल, भारतीय पत्रकारों को भी किया रेस्क्यू

बारबाडोस में रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ फंसे हुए भारतीय मीडियाकर्मी लगातार स्थिति को लेकर अपडेट दे रहे हैं। इस बीच, बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाते हुए करीब 20 भारतीय पत्रकारों को भी टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट में लाने का इंतजाम किया है।

Editors pick