Cricket
USA vs IRE Weather Report: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? बारिश में धुलेगा T20 World Cup मैच

USA vs IRE Weather Report: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? बारिश में धुलेगा T20 World Cup मैच

T20 World cup 2024 में USA vs IRE मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में यूएसए का सामना आयरलैंड के साथ सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होगा। सह मेजबान यूएसए के सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए यह मैच महत्वपू्र्ण है। अगर यूएसए यह मैच जीत जाती है तो उनके पास ग्रुप स्टेज में पूरे 4 अंक हो जाएंगे। लेकिन फ्लोरिडा का मौसम मैच के नजरिए से बिल्कुल अच्छा नहीं है।

USA vs IRE: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम?

फ्लोरिडा के समयानुसार मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मैच के समय ही बारिश शुरू होने की उम्मीद है और दिन भर मौसम बादलों से घिरा रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना पूरे 70 प्रतिशत तक जताई गई है और 50 प्रतिशत तक तूफान की संभावना है।

इसके अलावा घने बादल छाने की भी पूरी उम्मीद है, यहां 76 प्रतिशत आसमान बादलों से ढका रहेगा। ऐसे में यह मौसम मुकाबले को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ICC से लगाई गुहार, फ्लोरिडा से मैच शिफ्ट करने की रखी मांग

यह भी पढ़ें: ENG vs OMA: इंग्लैंड ने 19 गेंदों में खत्म किया मैच, दर्ज की T20 World cup की सबसे तेज जीत

USA vs IRE: फ्लोरिडा की मौसम रिपोर्ट पर एक नजर

TimeTemperature (°C)Wind (km/h)Chance of RainConditions
10:00 AM – 11:00 AM28SSW 1739%Cloudy
11:00 AM – 12:00 PM29SSW 1949%Cloudy
12:00 PM – 1:00 PM29SSW 1970%Thunderstorms
1:00 PM – 2:00 PM28SSW 1970%Thunderstorms
2:00 PM – 3:00 PM28SSW 1966%Thunderstorms
3:00 PM – 4:00 PM28SW 1949%Cloudy
4:00 PM – 5:00 PM28SW 1949%Cloudy

Editors pick