Cricket
‘उमर अकमल विराट कोहली से बेहतर हैं’: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के भाई का चौंकाने वाला दावा

‘उमर अकमल विराट कोहली से बेहतर हैं’: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के भाई का चौंकाने वाला दावा

‘उमर अकमल विराट कोहली से बेहतर हैं’: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के भाई का चौंकाने वाला दावा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने टी20 विश्व कप में अपने भाई उमरान की तुलना बल्लेबाज़ी के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) से की है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने भाई उमरान की तुलना बल्लेबाज़ी के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) से की है। कामरान ने दावा किया कि जब मार्की इवेंट में रन बनाने और स्ट्राइक रेट की बात आती है तो उनके भाई के आंकड़े कोहली से बेहतर हैं। इसके अलावा, उन्होंने उमर अकमल को कोहली से बड़ा बल्लेबाज बताया है।

यह भी पढ़ें: ‘ईद अल अज़्हा घर पर ही…’ T20 World Cup से बाहर हुई पाकिस्तान को शोएब अख्तर ने लताड़ा

क्या बोले कामरान अकमल?

कामरान अकमल ने कहा, “मेरे आंकड़े कल आए हैं, मैं बात कर रहा हूं उमर की। वर्ल्ड कप टी20 मैचों में उमर के विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं। उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर है। लेकिन उमर का स्ट्राइक रेट बेहतर है, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ज़्यादा स्कोर है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं, इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर साझा नहीं करते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों में से किसी के नाम पर होते तो क्या होता। अब तक तो तूफान आ गया होता। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे विराट कोहली पर तंज कसते कि ‘बड़ा खिलाड़ी बनता है, बड़े सौ किए हुए हैं।”

क्या सच में कोहली से बेहतर हैं उमरान के आंकड़े?

खास तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उमरान अकमल के नाम 84 मैचों में 26.00 की औसत से 1690 रन दर्ज हैं। दूसरी ओर, कोहली के नाम 120 मैचों में 49.40 की औसत से 4042 रन दर्ज हैं।

Editors pick