Cricket
T20 World Cup 2024 Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम होगी मालामाल, रनर-अप पर भी होगी धनवर्षा

T20 World Cup 2024 Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम होगी मालामाल, रनर-अप पर भी होगी धनवर्षा

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम होगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी
टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी और इसके साथ दी जाने वाली प्राइज मनी का भी ICC ने ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे इस मेगा आईसीसी इवेंट में कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। सभी टीमों को 4 ग्रूपों में बनता गया है, एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। जिसमें से टॉप 2 टीमें सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और उसके बाद टॉप 4 सेमीफइनल में भिड़ेंगी। टॉप 2 टीमें फाइनल में खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी और इसके साथ दी जाने वाली प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। चैंपियन टीम को ईनाम में मोटी रकम मिलेगी। वहीं उप विजेता को भी करोड़ों रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup: मैच शेड्यूल, टीमें, तारीख, समय, स्टेडियम, Live स्ट्रीमिंग समेत हर डिटेल

चैंपियन टीम को मिलेंगे 20 करोड़

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी है। ये भारतीय करेंसी में लगभग 93.6 करोड़ रुपये है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20.36 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं उप विजेता टीम को 10.6 करोड़ दिए जाएंगे। इस टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली हर टीम को 1.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

टॉप 4 की टीमों पर भी धनवर्षा

सेमीफाइनलिस्ट टीम को 6.54 करोड़ की राशि दी जाएगी। जो चार टीमें सुपर 8 में असफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 3.17 करोड़, जबकि नौवें, 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 2.05 करोड़ की राशि मिलगी। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1.87 करोड़ रुपए लौटाए जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी कितनी है?

  • विजेता🏆 – $2.45 मिलियन (20.36 करोड़)
  • उपविजेता🥈 – $1.28 मिलियन (10.6 करोड़)
  • सेमीफाइनलिस्ट हारने वाले – $787,500 (6.54 करोड़)
  • सुपर-8 से बाहर – $382,500 (3.17 करोड़)
  • समूह चरण में तीसरा – $247,500 (2.05 करोड़)
  • 13वीं से 20वीं टीमें – $225,000 (1.87 करोड़)
  • प्रत्येक मैच जीत – $31,154 (25 लाख)

आईसीसी ने ईनामी राशि का किया ऐलान

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए यह उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि इसे प्रतिबिंबित करे। हम जिस आउट ऑफ द वर्ल्ड इवेंट की उम्मीद कर रहे हैं, उसमें खिलाड़ियों द्वारा दुनिया भर के करोड़ों फैंस का मनोरंजन किया जाएगा।”

Editors pick