Cricket
टूट जाएगा नासाऊ काउंटी स्टेडियम, जानिए ICC क्यों करेगा ऐसा

टूट जाएगा नासाऊ काउंटी स्टेडियम, जानिए ICC क्यों करेगा ऐसा

SA vs NEP Pitch Report in hindi
बुधवार को भारत ने अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में सात विकेट से मात दी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया।

T20 World Cup 2024: बुधवार को भारत ने अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में सात विकेट से मात दी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। भारत और अमेरिका के बीच मुकाबले के साथ ही न्यूयॉर्क का यह स्टेडियम तोड़ दिया जाएगा। क्योंकि इस स्टेडियम को सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही बनाया गया था। यह क्रिकेट का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है। बता दें कि इस मैदान पर बनने में 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

यह भी पढ़ें: WATCH: ‘फिक्सर-फिक्सर…’ T20 World Cup मैच में मोहम्मद आमिर को देख फैन ने लगाए नारे

क्यों टूटेगा स्टेडियम?

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम को पांच महीने के अंदर तैयार किया गया था। आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप के मैच कराने का फैसला किया था। इसके अलावा डलास (टैक्सस) और फ्लोरिडा को भी टूर्नामेंट के मैचों के लिए चुना गया। सितंबर 2023 में नसाऊ काउंटी पर आखिरी फैसला हुआ।

इससे पहले नॉर्थ कैरोलिना में मॉरिसविले को लेकर भी चर्चा हुई थी। लेकिन लॉजिस्टिक्स और पर्यावरण को कम नुकसान होने की वजह से नसाऊ काउंटी को चुना गया है। यह न्यूयॉर्क शहर से काफी दूर है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम बनाने के लिए इस जगह को लीज पर लिया था।

Editors pick