Cricket
‘दो महीने तक ब्रश नहीं किया’, Rishabh Pant ने किया अपने सबसे बुरे समय को याद

‘दो महीने तक ब्रश नहीं किया’, Rishabh Pant ने किया अपने सबसे बुरे समय को याद

‘दो महीने तक ब्रश नहीं किया’, Rishabh Pant ने किया अपने सबसे बुरे समय को याद
पिछले 18 महीनों में पंत काफी दिक्कतों का सामना किया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज का पिछले साल कार एक्सीडेंट हो गया था

T20 World Cup 2024: पिछले 18 महीनों में ऋषभ पंत काफी दिक्कतों का सामना किया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार वापसी की। इसी प्रदर्शन के दम पर पंत को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। इसी बीच टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने सबसे बुरे समय को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: ‘दो साल बाद फिर वर्ल्ड कप है ज्यादा चिंता…’, रिंकू सिंह ने रोहित से हुई बात को लेकर किया खुलासा

ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत ने चोट के बाद के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ”चोट से उबरने के लिए आत्‍म निर्भरता और आत्‍म विश्‍वास बहुत जरूरी है क्‍योंकि आपके आस-पास लोग सभी तरह की बातें करते हैं। व्‍यक्तिगत रूप से आपको सोचना रहता है कि आपके लिए क्‍या बेहतर है। कार एक्‍सीडेंट मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा। जब मेरी आंख खुली तो मुझे विश्‍वास नहीं था कि जी पाऊंगा। मगर भगवान ने मुझे बचा लिया।”

दो महीने तक ब्रश नहीं किया

उन्‍होंने आगे कहा, ”मैंने दो महीने तक ब्रश भी नहीं किया था। करीब छह से सात महीने तक मैंने असहनीय दर्द सहा। मैं एयरपोर्ट नहीं जाना चाहता था क्‍योंकि व्‍हीलचेयर पर बैठकर लोगों का सामना करने में हिचकिचाहट होती थी। अब जब मैंने क्रिकेट में वापसी की है, तो दबाव से ज्‍यादा मैं उत्‍साहित महसूस कर रहा हूं। मुझे महसूस होता है कि यह दूसरी जिंदगी की तरह है। मैं उत्‍साहित होने के साथ-साथ थोड़ा घबराया हुआ हूं।”

Editors pick