Cricket
‘टी20 समझकर डाल’ रोहित ने नो बॉल के बाद जडेजा को दी सलाह, माइक में हुई रिकॉर्ड-Watch

‘टी20 समझकर डाल’ रोहित ने नो बॉल के बाद जडेजा को दी सलाह, माइक में हुई रिकॉर्ड-Watch

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने जो रूट को एक नो बॉल डाली, जिसके बाद रोहित ने जो कहा वह स्टंप माईक में रिकॉर्ड हो गया।

IND vs ENG Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अक्सर अनोखे तंज कसते हुए सुने जाते हैं। खिलाड़ियों के अलावा कई बार अंपायर से भी बातचीत करते हुए उनकी आवाज स्टंप माईक में रिकॉर्ड हुई है। ऐसा ही कुछ राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हुआ। रोहित ने रविंद्र जडेजा की नो बॉल पर एक चुटकीला तंज कसा जो माइक में रिकॉर्ड हो गया।

रविंद्र जडेजा पारी का 31वां ओवर डाल रहे थे और क्रीज पर जो रूट खड़े हुए थे। इस दौरान जडेजा ने एक नो बॉल डाली और रोहित ने उन पर मजाकिया तंज कस डाला। रोहित ने उन्हें कहा, “यार, ये आईपीएल में तो नो बॉल नहीं डालता, चल जड्डू ये समझ टी20 हैख् नो बॉल अलाउ नहीं है।”

रोहित शर्मा की यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है।

यह भी देखेंः ‘भारी मिस्टेक हो गया’ अश्विन की गलती पर इंग्लैंड को मिले पेनाल्टी रन, फैंस ने दिए रिएक्शन

यह भी देखेंः IND vs ENG: यादगार डेब्यू के बाद सरफराज व उनके पिता को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

यह भी देखेंः IND vs ENG: अश्विन ने रचा इतिहास, 500 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बने

भारत ने दूसरे दिन अपनी पारी 445 रनों पर समाप्त की। इस दौरान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) ने शतकीय पारियां खेली और दोनों के बीच 204 रनों की बड़ी साझेदारी भी हुई। यह इस सीरीज में अभी तक सबसे बड़ी साझेदारी रही है। उधर, इंग्लैंड ने अपनी पारी में दिन के अंत तक 207/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है।

Editors pick