Cricket
‘बिल्कुल सही बात की’, गावस्कर ने रोहित के ‘टेस्ट क्रिकेट की भूख’ वाले बयान पर जताई सहमती

‘बिल्कुल सही बात की’, गावस्कर ने रोहित के ‘टेस्ट क्रिकेट की भूख’ वाले बयान पर जताई सहमती

गावस्कर ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के पास दौलत-शौहरत भारतीय क्रिकेट की वजह से है। इसीलिए उन्हें कुछ वफादारी दिखानी चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट किया कि जिन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की भूख है, उन्हें ही टीम में जगह दी जाएगी। अब, भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान के इस बयान से पूरी तरह सहमति जताई है और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रांची में इंग्लैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। ध्रुव जुरैल, जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों ने प्रभावी प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद ही रोहित शर्मा ने एक तंज कसते हुए बयान दिया कि “टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है, इसीलिए अगर आपको सक्सेस चाहिए तो इसके लिए भूख दिखानी होगी। हम उन्हें ही मौका देंगे, जिन्हें भूख है। जिनको भूख नहीं है उनको देख कर ही पता चल जाता है।”

हाल ही में बीसीसीआई के सख्त निर्देशों के बावजूद, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लिया।

यह भी देखेंः ‘वह अगले धोनी हैं’ सुरैश रैना ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, जानें

यह भी देखेंः ‘मेरे पास नहीं है लैंबोर्गिनी’, हार्दिक पंड्या ने बताई अपने फेवरेट कार

यह भी देखेंः नामीबिया के बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, रोहित-मिलर को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बिल्कुल सही हैंः गावस्कर

रोहित शर्मा के इस बयान पर सुनील गावस्कर ने सहमती जताई। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में कहा, “बिल्कुल सही बात की उन्होंने, जो खिलाड़ी इंडिया की तरफ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाह रहा है, आप उनकी तरफ देखिए। मैं तो कितने सालों से कहते आ रहा हूं कि जो भी कोई खिलाड़ी है, वो भारतीय क्रिकेट की वजह से है। जिस स्तर पर वो है, जिस स्टेज पर है उसके करियर में, उसकी लाइफ में वो भारतीय क्रिकेट की वजह से है। जो उसको धन, दौलत, शौहरत जो मिली है, वो भारतीय क्रिकेट की वजह से है। इसीलिए भारतीय क्रिकेट के लिए थोड़ी तो वफादारी बनती है। अगर वो आप नहीं दिखाना चाहेंगे कि हमें ये नहीं खेलना है, वो नहीं खेलना है। तो फिर यही अच्छा है, जो रोहित शर्मा ने बताया।”

Editors pick