Cricket
स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर का बेबी ब्वॉय हुआ 9 महीने का, देखें Cute फोटो

स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर का बेबी ब्वॉय हुआ 9 महीने का, देखें Cute फोटो

स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर का बेबी ब्वॉय हुआ 9 महीने का, देखें Cute फोटो
स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर का बेबी ब्वॉय हुआ 9 महीने का, देखें Cute फोटो : ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और उनकी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर वाइफ मयंती लैंगर के घर 9 महीने पहले एक बेबी बॉय ने जन्म लिया था. आज मयंती ने बेबी के 9 महीने के होने की खुशी ने एक पोस्ट डाला है. उन्होंने अपने […]

स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर का बेबी ब्वॉय हुआ 9 महीने का, देखें Cute फोटो : ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और उनकी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर वाइफ मयंती लैंगर के घर 9 महीने पहले एक बेबी बॉय ने जन्म लिया था. आज मयंती ने बेबी के 9 महीने के होने की खुशी ने एक पोस्ट डाला है. उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिया और फोटो क्लिक करवाई है. इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, “9 महीने का हो चुका.”

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: भारत से इंग्लैंड रवाना होने का शेड्यूल जारी, दिल्ली में बना मिनी बायो बबल, 11 को रवाना विलियमसन और प्लेयर्स

जहां मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वहीं स्टुअर्ट बिन्नी बहुत कम पोस्ट साझा करते हैं. मयंती देश की सबसे नामी स्पोर्ट्स एंकर में से एक हैं. वे वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे बड़े इवेंट्स में एंकरिंग कर चुकी हैं.

वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी की बात करें तो वे कर्नाटक के लिए घरेलू मैच खेलते हैं. वे भारत के लिए भी कुछ मैच खेल चुके हैं लेकिन अब टीम में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है.

स्टुअर्ट बिन्नी एक बॉलिंग ऑल राउंडर हैं. उन्होंने देश के लिए आखिरी मुकाबला साल 2015 में खेला था और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय वे 2016 में खेले थे. उन्होंने 95 आईपीएल के मैच खेले हैं. जिसमें वे 880 रन बना चुके हैं और 22 विकेट ले चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनको 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 20, 1 विकेट लिए.

मयंती लैंगर भी अब कोरोना काल शुरू होने के बाद एक बार भी टीवी पर एंकरिंग करते हुए नजर नहीं आईं. स्टुअर्ट बिन्नी इस आईपीएल सीजन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी उतना अच्छा नहीं रहा है। वो बहुत लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

Editors pick