Cricket
स्नेह राणा टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाने वाले पहली भारतीय स्पिनर बनीं, साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

स्नेह राणा टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाने वाले पहली भारतीय स्पिनर बनीं, साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

INDW vs SAW Test मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने पूरे 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। यह मैच भारत ने पूरे 10 विकेट से जीत लिया।

INDW vs SAW Sneh Rana: भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाकरण इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला स्पिन बन गईं। साथ ही इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को पूरे 10 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली।

स्नेह ने झूलन गोस्वामी की बराबरी की

एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्नेह राना ने पहली पारी में 77 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में 111 रन देते हुए 2 विकेट लिए। भारत के लिए किसी टेस्ट मैच में इससे पहले सिर्फ झूलन गोस्वामी ने ही 10 विकेट चटकाए हैं।

झूलन ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टांटन में हुए मैच में 78 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे।

यह भी देखेंः T20 World Cup चैंपियन बना भारत तो शोएब अख्तर को याद आए भगवान कृष्ण, पढ़ा गीता का पाठ

यह भी देखेंः सिर्फ T20 WC विजेता टीम नहीं, सिलेक्टर्स का भी होगा प्राइज मनी में हिस्सा

यह भी देखेंः WTC और चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? जानिए इसपर क्या बोले जय शाह

भारत ने जीता एकमात्र टेस्ट मैच

चेन्नई में हुए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603/6 के बड़े स्कोर पर पारी घोषित की। इसमें, शैफाली वर्मा (205) दोहरा शतक जड़ा और स्मृति मंधाना (149) ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद राणा की घातक गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीकी टीम 266 रनों पर ढेर हो गई।

फॉलोऑन खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 373 रन बनाए, जिसमें लॉरा वोलवार्ड और सुने लुस ने शतक जड़े। आखिर में भारत ने 37 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया।

Editors pick