Cricket
SL vs SA Pitch Report: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी ज्यादा मदद जानें

SL vs SA Pitch Report: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी ज्यादा मदद जानें

AUS vs OMA Pitch Report: बारबाडोस में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जोर? जानिए पिच रिपोर्ट
SL vs SA Pitch Report: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का चौथा मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

SL vs SA Pitch Report: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का चौथा मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप डी का यह मैच रोचक हो सकता है। दोनों ही टीमें अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। चलिए जानते हैं न्यूयॉर्क इस पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report

नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में यहां की पिच के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल होगा। ड्रॉप इन पिच को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। पिच को एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ के निगरानी में तैयार किया गया है। ऐसे में यहां गेंदबाज़ों को ज़्यादा फायदा हो सकता है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालेज

Editors pick