Cricket
Victory Parade के बाद रोहित शर्मा का घर पर परिवार ने किया अनोखा स्वागत-WATCH

Victory Parade के बाद रोहित शर्मा का घर पर परिवार ने किया अनोखा स्वागत-WATCH

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा Team India Victory Prade के बाद अपने घर वापिस लौट गए, जहां परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अपने घर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान के घर लौटने पर उनके परिवार और बचपन के दोस्तों ने जोरदार स्वागत किया। रोहित बृहस्पतिवार को यहां हुई विक्टरी परेड के बाद अपने घर वापिस लौटे हैं।

रोहित शर्मा का घर पर हुआ जोरदार स्वागत

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए मुंबई की सड़कों पर फैंस का सैलाब सभी ने देखा। मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक मुंबईचा राजा रोहित शर्मा के नारे सुनाई दिए। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने घर लौटे, जहां परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

यह भी देखेंः डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट छोड़ रोहित शर्मा से मिलने पहुंची मां, बेटे को मिलते ही दुलारा

यह भी देखेंः ‘पहली बार रोहित को इतना…’, विराट कोहली ने याद किया बारबाडोस में कप्तान को गले लगाना

इस दौरान रोहित के परिवार के साथ उनके मुंबई इंडियंस के साथी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी नजर आए। रोहित के परिजन उनके बारबाडोस में किए गए वर्ल्ड कप ट्रॉफी सेलिब्रेशन की नकल करते नजर आए रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में मिलने पहुंचे रोहित के माता-पिता

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के माता-पिता भी उनसे मिलने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। यहां, भारतीय टीम का सम्मान समारोह किया गया।

रोहित शर्मा की मां पूर्णित शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगी। विश्व कप में जाने से पहले, वह हमसे मिलने आए थे और कहा था कि वह इसके बाद टी20ई छोड़ना चाहते हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जीतने की कोशिश करो। मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और आज डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट था, लेकिन मैं फिर भी आई क्योंकि मैं यह दिन देखना चाहती था।”

Editors pick