Cricket
IND vs SA 2nd Test: केपटाउन पहुंची भारतीय टीम, लैंड करते ही सिराज बोले ‘हैप्पी न्यू ईयर’, देखें वीडियो

IND vs SA 2nd Test: केपटाउन पहुंची भारतीय टीम, लैंड करते ही सिराज बोले ‘हैप्पी न्यू ईयर’, देखें वीडियो

IND vs SA 2nd Test
IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए केप टाउन पहुंच गई है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया।

IND vs SA 2nd Test Cape Town: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम केप टाउन पहुंच गई है। यहां 3 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय टीम के केप टाउन पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें साउथ अफ्रीका की राजधानी में उतरते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सभी को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हुए दिख रहे हैं। सेंचुरियन में मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी नए साल की शुरुआत जोरदार जीत के साथ करना चाहेगी।

पहली हार के बाद किया जोरदार अभ्यास

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को सेंचुरियन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पूरी तरह नाकाम नजर आई थी। ऐसे में न्यूलैंड्स पार्क में होने वाले दूसरे और सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारत ने जोरदार अभ्यास किया है।

यह भी देखेंः साल 2024 में क्रिकेट ही क्रिकेट, जानिए टीम इंडिया के कितने मैच, पूरा शेड्यूल

सेंचुरियन में ही भारतीय टीम ने जबरदस्त नेट सेशन किया था। हालांकि, इस सत्र में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि यह एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था। 3 जनवरी से शुरु होने वाले मैच से पहले भी भारतीय टीम केप टाउन में अभ्यास सत्रों का आयोजन करेगी।

यह भी देखेंः डेविड वार्नर ने ODI से संन्यास के बावजूद चैंपियनशिप ट्राफी में खेलने के दिए संकेत

IND Test Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।

Editors pick