Cricket
T20 World Cup के बीच में ही Shubman Gill लौटेंगे भारत, इस पेसर की भी हो सकती है स्वदेश वापसी

T20 World Cup के बीच में ही Shubman Gill लौटेंगे भारत, इस पेसर की भी हो सकती है स्वदेश वापसी

टी20 वर्ल्ड कप के बीच में भारत वापस लौटेगा सलामी बल्लेबाज: रिपोर्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने सुपर 8 चरण की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय टीम सुपर 8 में जगह पक्की कर चुकी है।

T20 World Cup Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने सुपर 8 चरण की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय टीम सुपर 8 में जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारतीय टीम के रिजर्व प्लेयर शुभमन गिल टीम इंडिया के कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद घर वापस आ जाएंगे, जबकि उनके साथ पेसर आवेश खान के भी वापस लौटने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा? फैन ने बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ याचिका की दायर

दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ फ्लोरिडा पहुंचे

क्रिकबज के अनुसार गुरुवार तक, दोनों खिलाड़ी फ्लोरिडा में हैं और बुधवार को चार्टर्ड फ्लाइट से टीम के साथ न्यूयॉर्क से फोर्ट लॉडरडेल के लिए उड़ान भरी। बुधवार दोपहर लॉन्ग आइलैंड के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों पक्षों के बीच खेल के बाद भारत और यूएसए दोनों टीमों के लिए चार्टर का प्रयोग किया गया।

यह पता चला है कि शुभमन गिल और आवेश खान दोनों की यात्रा केवल यूएस तक ही थी। उन्होंने रिजर्व प्लेयर्स के रूप में टीम के साथ उड़ान भरी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए किसी खिलाड़ी को चोट लगने की स्थिति में भारत से अमेरिका या कैरेबियन में अतिरिक्त खिलाड़ियों को भेजना तुरंत संभव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर बिफर पड़ी Anushka Sharma? गुस्से में शख्स को लगाई फटकार

इस स्थिति में रुक सकते हैं

यदि 14 जून को निर्धारित अभ्यास के दौरान या अगले दिन खेल में कोई नियमित खिलाड़ी घायल हो जाता है तो जोड़ी को वहीं रुकने के लिए कहा जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना कम है क्योंकि फ्लोरिडा में मौजूदा खराब मौसम विश्व कप के कार्यक्रम में खलल डाल सकता है। टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी हैं और एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ सकती है क्योंकि टीम को कैरेबियन लेग में स्पिनरों पर अधिक भरोसा करने की उम्मीद है।

Editors pick