Cricket
विराट कोहली की अनुपस्थिति से भारत पर क्या पड़ा असर? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा

विराट कोहली की अनुपस्थिति से भारत पर क्या पड़ा असर? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। गिल ने टीम पर इससे पड़े असर के बारे में बताया है।

IND vs ENG Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। पूर्व कप्तान हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और इन दिनों वह लंदन में हैं। इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने खुलासा किया है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति से टीम का हर एक खिलाड़ी प्रभावित हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोहली के नहीं होने से नए खिलाड़ियों को फायदा भी मिल रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरूआत में ही विराट ने निजी कारणों बताते हुए दो टेस्ट मैचों से नाम वापिस ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने कोहली के पूरी सीरीज में शामिल नहीं होने का अपडेट दिया। इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने मध्यक्रम में बाकि खिलाड़ियों को आजमाया और ढेरों मौके दिए। यहां तक कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद तीन खिलाड़ियों को डेब्यू भी करा दिया गया।

रांची में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले पर बातचीत की। गिल ने कहा, “विराट कोहली की अनुपस्थिति हर टीम को प्रभावित करती है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test मैच में कैसी होगी पिच? शुभमन गिल ने किया खुलासा

यह भी देखेंः IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में आकाश दीप को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका

यह भी देखेंः रांची में अश्विन लगा सकते हैं विकेटों की सेंचुरी, रोहित शर्मा की नजरें इस रिकॉर्ड पर

कोहली इन दिनों लंदन में हैं और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, कोहली की अनुपस्थिति से भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को भरपूर मौके मिल रहे हैं। पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में रजत पाटीदार को मौका मिला और इसके बाद सरफराज खान व ध्रुव जुरैल को राजकोट टेस्ट में डेब्यू कराया गया।

Editors pick