Cricket
गंभीर के कोच बनते ही श्रेयस अय्यर की होगी वापसी, IND vs SL सीरीज से होगा कमबैक

गंभीर के कोच बनते ही श्रेयस अय्यर की होगी वापसी, IND vs SL सीरीज से होगा कमबैक

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी IND vs SL ODI Series में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।

गौतम गंभीर के कोच बनते ही भारतीय वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की संभावित वापसी हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है। जबकि, आईपीएल 2024 में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिम्बाबवे के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल 2024 के ट्रॉफी विजेता कप्तान की वापसी

गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है। इसी साल उन्होंने बतौर केकेआर मेंटर कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आईपीएल 2024 का खिताब भी हासिल किया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर फिलहाल एनसीए में भी नहीं हैं, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हेांगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए यात्रा करेंगे। भारत ने आखिरी वनडे दक्षिण अफ्रीका में खेला था और उन्होंने अर्धशतक (52) बनाया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन (530) बनाए थे ) विश्व कप में और औसत लगभग 50 का था।”

यह भी देखेंः FIFA ने भी माना ‘थाला फॉर ए रीजन’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पोस्ट संग फॉलो किया ट्रेंड

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मिलेगा मौका

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी फिलहाल एनसीए में मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

सूत्र ने बताया, “श्रेयस फिलहाल एनसीए में नहीं हैं। यहां ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे चयन के लिए दावेदार होंगे। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार विशक, यश दयाल सभी कैंप में हैं। कुछ लोग जिम्बाब्वे टी201 में जाएंगे।”

Editors pick