Cricket
T20 World Cup चैंपियन बना भारत तो शोएब अख्तर को याद आए भगवान कृष्ण, पढ़ा गीता का पाठ

T20 World Cup चैंपियन बना भारत तो शोएब अख्तर को याद आए भगवान कृष्ण, पढ़ा गीता का पाठ

भारत के T20 World Cup विजेता बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर गीता का एक श्लोक शेयर किया है।

Shoaib Akhtar Instagram Story: भारत ने 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर खत्म कर दिया है। कुछ लोगों को यह जीत रास नहीं आ रही है। पाकिस्तान से कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आए, जिसमें सूर्यकुमार यादव के आखिरी ओवर में पकड़े गए कैच को गलत कराकर दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उन लोगों में से कतई नहीं हैं। अख्तर ने सोशल मीडिया पर हाल ही में श्रीमद्भागवत गीता का एक श्लोक शेयर किया है। उनकी यह पोस्ट चर्चाओं में बनी हुई है।

शोएब अख्तर ने शेयर किया भगवान श्रीकृष्ण का श्लोक

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रीमद्भभागवत गीता का एक श्लोक शेयर किया है। अंगेजी में लिखे इस श्लोक का हिंदी में अर्थ है, “अनियंत्रित मस्तिष्क से बड़ा दुश्मन कोई नहं है।”

यह भी देखेंः सिर्फ T20 WC विजेता टीम नहीं, सिलेक्टर्स का भी होगा प्राइज मनी में हिस्सा

यह भी देखेंः WTC और चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? जानिए इसपर क्या बोले जय शाह

रोहित और कोहली के संन्यास पर शोएब अख्तर का बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

इस दौरान, शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हिंदुस्तान के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना रिटायरमेंट लेके इसे हाई नोट पर खत्म कर चुके हैं। चर्चाएं थीं कि कुछ सीनियर प्लेयर्स को गौतम गंभीर के आने से निकाला जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह बचकाने बयान थे। विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और आपको बतोर कप्तान रोहित शर्मा को भी नंबर वन बल्लेबाज मानना होगा।”

Editors pick