Cricket
SA vs USA Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SA vs USA Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

AUS vs BAN Pitch Report in hindi
SA vs USA Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के पहले सुपर-8 मुकाबले में अमेरिका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

SA vs USA Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के पहले सुपर-8 मुकाबले में अमेरिका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 19 जून को शाम आठ बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेलने उतरेंगी। चलिए जानते हैं वर्ल्ड कप के इस पहले सुपर-8 मुकाबले में एंटीगुआ की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report

यह स्टेडियम उन कुछ चुनिंदा मैदानों में से एक है, जो हर खिलाड़ी को मदद करेगा, चाहे वह बल्लेबाज हो, तेज गेंदबाज हो या स्पिनर हो। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ पर नई गेंद से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। इसके अलावा, जैसे ही गेंद पिच पर पकड़ बनाती है, स्पिनरों को दोनों पारियों में आयोजन स्थल पर गेंदबाजी करने में आनंद आता है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

अमेरिका: आरोन जोन्स, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, निसर्ग पटेल, शैडली वैन शल्कविक, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, शायन जहांगीर, अली खान, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

Editors pick