Cricket
SA vs NEP Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SA vs NEP Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SA vs NEP Pitch Report in hindi
SA vs NEP Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत नेपाल से होगी।

SA vs NEP Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत नेपाल से होगी। 15 जून को इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समय अनुसार सुबह पांच बजे से अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन में भिड़ेंगी। चलिए जानते हैं SA vs NEP मैच के दौरान अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

Arnos Vale Ground Pitch Report

ये मुकाबला आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 118 रन है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर 158 रन बना है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, रयान रिकेल्टन। ब्योर्न फोर्टुइन, तबरेज़ शम्सी

नेपाल टीम: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलसन झा, करण केसी, सागर ढकाल, अविनाश बोहरा, कमल सिंह ऐरी, ललित राजबंशी। संदीप जोरा, प्रैटिस जीसी, संदीप लामिछाने

Editors pick