Cricket
SA vs AFG Semi-Final Highlights: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, 9 विकेट विकेट से जीता मैच

SA vs AFG Semi-Final Highlights: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, 9 विकेट विकेट से जीता मैच

SA vs AFG Semi-Final Live Score
आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया।

SA vs AFG Semi-Final Highlights: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। मैच में दोनों टीमें ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेलने उतरी थीं। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 11.4 ओवरों में ऑलआउट होकर 56 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 9 विकेट रहते मैच जीत लिया।

https://twitter.com/ICC/status/1806156144064307625

SA vs AFG Semi-Final Highlights

AFG- 56/10 (11.4)

 SA- 60/1 (8.5)

फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

सेमीफाइनल में नौ विकेट से जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

डिकॉक पांच रन बनाकर आउट

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका पांच रन के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। उन्हें फजलहक फारुकी ने बोल्ड किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान एडेन मार्करम उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका के सामने 57 रनों का लक्ष्य

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाकर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के पास 57 रन बनाकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का मौका है।

अफगानिस्तान को आठवां झटका

अफगानिस्तान की टीम ने 50 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए। बल्लेबाजी को देखते हुए आखिरी जोड़ी भी टूट गई है। तबरेज शम्सी ने एक ही ओवर में करीम जनत और नूर अहमद को lbw आउट किया और अफगानिस्तान को और मुश्किल में डाला। 

उमरजई 10 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को छठा झटका एनरिक नॉर्त्जे ने दिया। उन्होंने अजमातुल्लाह उमरजई को स्टब्स के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राशिद खान उतरे हैं। 

23 पर लगा पांचवां झटका

23 पर अफगानिस्तान को लगा पांचवां झटका। मार्को यानसेन ने खरोटे को आउट किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए करीम जनत उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए उमरजई क्रीज पर मौजूद हैं। 

नबी भी बने रबाडा का शिकार

मोहम्मद नबी को भी शून्य पर कगिसो रबाडा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की बोलती बंद हो गई, क्योंकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है।

जादरान भी हुए बोल्ड

अफगानिस्तान के तीन विकेट 3.1 ओवर में ही गिर गए। कगिसो रबाडा ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही इब्राहिम जादरान को बोल्ड कर दिया। इस तरह अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है।

अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

अफगानिस्तान की टीम को दूसरा झटका तीसरे ओवर में लगा, जब प्रमोट किए गए गुलबदीन नईब नंबर तीन पर उतरे और वे सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने दो चौके जड़े, लेकिन वे मार्को यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब रहमनुल्लाह गुरबाज मार्को यानसेन की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने कैच पड़ा। वे खाता नहीं खोल पाए। गुरबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं।

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है, क्योंकि उनके पास अच्छी बॉलिंग लाइनअप है। यही कारण है कि वे पहले स्कोरबोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएट्जी

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, फ़रीद अहमद मलिक, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद इशाक

Editors pick