Cricket
लगातार 4 हार के बाद टूटे Sanju Samson, बताया कहां हो रही है चूक?

लगातार 4 हार के बाद टूटे Sanju Samson, बताया कहां हो रही है चूक?

लगातार 4 हार के बाद टूटे Sanju Samson, बताया कहां हो रही है चूक?
RR vs PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 का 65वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया।

RR vs PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 का 65वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि यह राजस्थान की लगातार चौथी हार थी, जिसके बाद संजू सैमसन ने बताया है की उनसे और उनकी टीम से कहां चूक हुई है।

Sanju Samson ने बताया हार का कारण

संजू सैमसन ने लगातार चार मैच हारने के बाद कहा, “हमें कुछ और रनों की जरूरत थी। मेरे हिसाब से हम 10-15 रन शॉर्ट थे। यह 160 वाला विकेट था हम बड़े आराम से 160 से ज्यादा बना सकते थे अगर हम बेहतर बल्लेबाजी करते और वहीं पर हम मुकाबला हारे हैं। काफी अच्छा होता अगर एक और बोलिंग का ऑप्शन होता, शायद मुझे पांच क्वालिटी बॉलर्स के साथ जाने की आदत हो चुकी है।”

संजू ने अपने बयान में आगे कहा, “हमें ज्यादा रन बनाने होंगे हमने सोचा था 160-170 अच्छा स्कोर होगा। क्यूंकि पूरे सीजन में जहां 200 से अधिक रन आराम से बन रहे हैं ऐसे में इससे पहले हम ऐसी विकेट पर खेलने के आदी नहीं थे। हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी और आज पार्टनरशिप लगानी थी, लेकिन उम्मीद करता हूं आने वाले मुकाबलों में रिजल्ट हमारे हक में आएंगे।”

ऐसा रहा मुकाबला

गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से रौंद डाला। मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 144 रन बनाए। जवाब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने पांच विकेट रहते मैच को जीत लिया। पंजाब के लिए सैम करन 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। बता दें कि राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है।

Editors pick