Cricket
IND vs ENG सेमीफइनल मैच में जीत के बाद रोते हुए दिखे Rohit Sharma, Video वायरल- WATCH

IND vs ENG सेमीफइनल मैच में जीत के बाद रोते हुए दिखे Rohit Sharma, Video वायरल- WATCH

rohit sharma j
गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 68 रनों से जीत दर्ज की।

IND vs ENG SemiFinal: गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 68 रनों से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ अब टीम इंडिया का सामना 29 जून (शनिवार) को फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में हैरान कर देने वाला नजारा तब देखने को मिला जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद रोते हुए दिखाई दिए।

रोहित शर्मा के रोने का वीडियो हुआ वायरल

जब ये पता हो कि आपने जो हासिल किया है उसके मायने कहीं अधिक हैं, तो उसकी खुशी में थोड़ा इमोशनल हो जाना लाजमी है। रोहित शर्मा के साथ भी गयाना में कुछ ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा की आंखें भर आईं तो इसलिए क्योंकि वो जानते थे कि उनका सपना और टीम का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पिछले साल वो जिस आईसीसी खिताब को अपनी कप्तानी में हासिल करने से चूक गए थे, उसे पाने का उन्हें एक और मौका मिला है। बस इन्हीं बातों को सोचकर इमोशनल हुए रोहित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 103 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इसी जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है।

Editors pick