Cricket
भूख नहीं है वाले बयान से किसी पर ‘कटाक्ष’ नहीं कर रहे रोहित शर्माः आकाश चोपड़ा

भूख नहीं है वाले बयान से किसी पर ‘कटाक्ष’ नहीं कर रहे रोहित शर्माः आकाश चोपड़ा

भारतीय कप्तान ने हाल ही में कहा कि जिस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है, उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।

IND vs ENG Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के टेस्ट प्रारूप में खेलने को लेकर एक बयान दिया। यह बयान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं और सभी इस बारे में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रोहित ने कहा कि जिन खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर भूख है उन्हीं को टीम में शामिल किया जाएगा। अब, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कप्तान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों के बारे में बयान दिया जो टेस्ट क्रिकेट में रुचि नहीं दिखाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि हम उन खिलाड़ियों को ही मौका देंगे जिनको भूख है। जिनको भूख नहीं है, उनको देखकर ही पता चल जाता है।

रोहित के इस बयान को उन खिलाड़ियों पर तंज के रूप में देखा गया, जिन्होंने बीसीसीआई के आदेशों के बावजूद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था।

यह भी देखेंः ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल पहुंचे कोहली के करीब, टॉप-5 में कोई भारतीय नहीं

आकाश चोपड़ा ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “रोहित शर्मा ने कहा है कि फॉर्मेट सबसे कठिन फॉर्मेट है, अगर आपको इसमें सफल होना है तो आपको अनुशासन चाहिए। तो ऐसे ही लोगों को हम चुनेंगे। उन्होंने कहा कि जिनके पास भूख नहीं है वह भी दिख जाता है। लेकिन वह किसी की ओर ईशारा नहीं कर रहे थे। अगर आप पूरी बात सुनेंगे, तो उन्होंने यह भी कहा कि अभी हमारे ग्रुप में ऐसा कोई नहीं है जिसका खेलने का मन नहीं है, जो टीम का हिस्सा हैं और नहीं भी हैं। इसीलिए वह किसी पर कटाक्ष नहीं कर रहे थे।”

Editors pick