Cricket
न पिच और न चोट, वर्ल्ड कप जीतना है टीम भारत का एकमात्र लक्ष्य, रोहित शर्मा ने किया साफ

न पिच और न चोट, वर्ल्ड कप जीतना है टीम भारत का एकमात्र लक्ष्य, रोहित शर्मा ने किया साफ

T20 वर्ल्ड कप जीतना है टीम भारत का एकमात्र लक्ष्य, रोहित शर्मा ने किया साफ
Rohit Sharma ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए इंजरी और पिच पर बयान दिया।

IND vs PAK T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बहुप्रतीक्षित ग्रुप ए मुकाबले से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी इंजरी से लेकर न्यूयॉर्क की विवादित पिच समेत टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर पूछे गए सवालों के कवाब दिए।

रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोट लगने और फिर नेट सत्र के दौरान चोट लगने की खबरें आई, जिसको लेकर रोहित शर्मा ने जवाब दिया। रोहित ने कहा, “हम कठिन क्षणों में भी कामयाब होते हैं। चोट बाद में है, टीम का कारण पहले है।”

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर काफी विवाद चाल रहा है। हर कोई पिच पर मिल रहे असमतला उछाल की निंदा कर रहा है। ऐस में रोहित शर्मा ने इसपर एक बहादुरी भरा जवाब दिया है।

रोहित शर्मा ने कहा, “जिस पिच से हम खेलेंगे, वह अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का हिस्सा है। याद रखें कि गाबा में हमें किस तरह की पिच का सामना करना पड़ा था जहां हमें शारीरिक चोटें झेलनी पड़ी थीं। विश्व कप से बड़ा कुछ नहीं हो सकता और आपके शरीर पर जो भी झटका लगता है वह कुछ भी नहीं है”

Editors pick