Cricket
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बने

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बने

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कैच लेने के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कैच लेने के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फील्डिंग करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने इस मैच में स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक कैच लपका, जिसके बाद वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 60 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप ने झटका टेस्ट करियर का चौथा फाइफर, इंग्लैंड की आधी पारी समेटी

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने आर अश्विन की गेंद पर स्लिप में मार्क वुड का कैच लपका, जिसके बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 60 कैच पूरे किए। भारतीय कप्तान के नाम वनडे में 93 कैच हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 60 कैच लपके हैं।

सभी फॉर्मेट में रोहित शर्मा के कैच:

  • टेस्ट – 60*
  • वनडे- 93
  • टी20I – 60

इस कैच के साथ रोहित शर्मा दुनिया में तीनों फॉर्मेट में 60 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने स्पिनर्स की कमाल की गेंदबाजी के चलते मैच के पहले दिन ही पकड़ मजबूत की है। कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर का अपना चौथा फाइफर पूरा किया है। वहीं आर अश्विन ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। एक विकेट रवींद्र जडेजा ने झटका।

Editors pick