Cricket
नीले रंग में लौटी रोहित शर्मा एंड कंपनी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया फोटोशूट

नीले रंग में लौटी रोहित शर्मा एंड कंपनी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया फोटोशूट

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के कोच, तो इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी भारतीय टीम में वासपी
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की आईसीसी ट्रॉफी की तलाश अभी भी जारी है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ज्यादातर टीम मेंबर अमरीका पहुंच गए हैं। इस बीच रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी एक फोटोशूट में शामिल हुए। इस फोटोशूट के दौरान खिलाड़ियों ने टीम की नै वर्ल्ड कप जेर्सी पहनी हुई थी और रोहित शर्मा ने कुलदीप को आईसीसी ODI टीम ऑफ द ईयर की कैप सौंपी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, निशाने पर 1-2 नहीं इतने रिकॉर्ड

‘मैन इन ब्लू’ ने कराया फोटोशूट

आईसीसी ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जर्सी पहनी हुई है। सभी खिलाड़ी इस जर्सी में बेहद अच्छे दिखा रहे हैं। वहीं आईसीसी ने भारतीय टीम को साल 2023 की ODI टीम ऑफ द ईयर चुना है, जिसकी कैप रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को सौंपी।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रोहित ने कुलदीप को सौंपी कैप

रोहित शर्मा अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुलदीप को कैप सौंपते हुए खूब मजे लिए। रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को भारतीय टीम का महत्वपूर्ण संपत्ति बताया।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, हार्दिक पांड्या भी आए नजर

5 जून से टीम इंडिया के अभियान का आगाज

भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूयॉर्क में अपनी ड्रिल पूरी की। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इससे पहले रोहित शर्मा की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को अभ्यास मैच खेलना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को बहुचर्चित मुकाबला खेला जाएगा।

Editors pick