Cricket
“सभी खिलाड़ी अगर…”, DC vs LSG मैच में जीत के बाद भी भावुक हुए ऋषभ पंत

“सभी खिलाड़ी अगर…”, DC vs LSG मैच में जीत के बाद भी भावुक हुए ऋषभ पंत

“सभी खिलाड़ी अगर…”, DC vs LSG मैच में जीत के बाद भी भावुक हुए ऋषभ पंत
DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से रौंदा।

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से रौंदा। दिल्ली ने इस जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में अभी बना रखा है। लेकिन लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाखुश नजर आए। दरअसल बैन होने की वजह से पंत पिछला मैच नहीं खेल सके थे और दिल्ली यह मैच हार गई थी। पंत को इसी बात का काफी दुःख है।

यह भी पढ़ें: “शुरुआत में ही…”, DC vs LSG मैच में हार के बाद केएल राहुल ने मानी अपनी गलती

ऋषभ पंत का छलका दर्द

DC vs LSG मैच में जीत के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “ज़ाहिर तौर पर पूरन हमें मुश्किल वक़्त दे रहे थे। हमारे कुछ प्लान थे। टोटल अच्छा था। हम अच्छी बॉलिंग करते रहे। मैं कहूंगा कि सीजन की शुरुआत उम्मीदों के साथ हुई थी। कुछ इंजरी। आखिरी मैच के बावजूद भी हम प्रतिस्पर्धा में हैं।”

ऋषभ पंत ने आगे कहा, “हमारे पास क्वालिफाई करने का बेहतर मौका होता अगर मेरा पास आखिरी मैच खेलने का चांस होता। निजी तौर पर वापस आना शानदार है। पूरे भारत से सपोर्ट देखकर खुशी हुई। डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा। मैं हमेशा मैदान पर रहना चाहता हू। कोई भी एक्शन मिस नहीं करना चाहता।”

19 रनों से जीता दिल्ली कैपिटल्स

DC vs LSG मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं।

राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।

Editors pick