Cricket
RCB की हार के बाद अचानक ट्रेंड करने लगे तुषार देशपांडे, जानिए कारण

RCB की हार के बाद अचानक ट्रेंड करने लगे तुषार देशपांडे, जानिए कारण

RCB की हार के बाद अचानक ट्रेंड करने लगे तुषार देशपांडे, जानिए कारण
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा डाला।

RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा डाला। RCB की इस हार के बाद ट्विटर पर अचानक चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ट्रेंड करने लगे। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Tushar Deshpande की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

दरअसल, RCB को मिली RR के खिलाफ हार के बाद तुषार देशपांडे की इंस्टा स्टोरी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने सीएसके फैंस के इंस्टाग्राम पोस्ट को साझा किया और लिखा, “सीएसके फैंस अलग ही बने हैं” सीएसके फैंस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेंगलुरु कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर लगी है और इसमें लिखा है “कुछ नहीं बस बेंगलुरु में एक रेलवे स्टेशन है।”

क्या है इस वायरल पोस्ट का मतलब? 

इस वायरल पोस्ट को बेंगलुरु के कभी ट्रॉफी न जीतने से जोड़कर देखा जा रहा है। बेंगलुरु कैंट को बेंगलुरु कांट के रूप में प्रदर्शित किया गया है। जिसका मतलब है कि बेंगलुरु कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकती।

यह भी पढ़ें: कल का IPL मैच कौन जीता 2024

ऐसा रहा मुकाबला

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 26 मई को फाइनल खेला जाना है।

Editors pick