Cricket
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, जानिए उनके टॉप-10 रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, जानिए उनके टॉप-10 रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, जानिए उनके टॉप-10 रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना बुधवार को टूट गया क्योंकि वे राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) एलिमिनेटर में हार गए।

Dinesh Karthik Retirement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना बुधवार को टूट गया क्योंकि वे राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) एलिमिनेटर में हार गए। लेकिन, इससे भी बड़ी बात मैच के बाद आरसीबी के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम के साथी खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला। इसी के साथ कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है।

RCB vs RR: IPL 2024 में RCB का सफर खत्म

लगातार छह जीत के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में चार विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया है। बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

यह भी पढ़ें: “आज रात हम…”, फाफ डु प्लेसिस ने बताया राजस्थान के खिलाफ मिली हार का कारण

विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को लगाया गले

जैसे ही RCB vs RR मैच खत्म हुआ दिनेश कार्तिक ने भीड़ की तालियों को स्वीकार करते हुए अपने दस्ताने उतार दिए, यह इशारा था कि उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को गर्मजोशी से गले लगाया।

दिनेश कार्तिक के टॉप-10 रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 50 बार नाबाद रहते हुए 4842 रन अभी तक जड़े हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल करियर में बल्ले से 22 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें नाबाद 97 रन की बेस्ट पारी भी शामिल है। इस दौरान उनके बल्ले से 466 चौके और 161 छक्के निकले। कार्तिक ने आईपीएल में 145 कैच लपके जबकि 37 स्टंपिंग भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: ‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सच में खुश हूं’ RCB vs RR मैच में जीत के बाद संजू सैमसन

इन टीमों के लिए खेले हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले हैं। मुंबई इंडियंस ने जब साल 2013 में आईपीएल का खिताब जीता था तब कार्तिक भी उस टीम का हिस्सा थे। वहीं धोनी के बाद कार्तिक आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं।

Editors pick