Cricket
T20 World Cup से पहले रविंद्र जडेजा को राहुल द्रविड़ से मिली ‘स्पेशल कैप’

T20 World Cup से पहले रविंद्र जडेजा को राहुल द्रविड़ से मिली ‘स्पेशल कैप’

T20 World Cup 2024 अभियान की शुरूआत करने से पहले जडेजा ने एक पोस्ट शेयर कर विशेष सम्मान के बारे में जानकारी दी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है और 1 जून को होने वाले वॉर्म-अप मैच के लिए तैयार है। इससे पहले, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 की कैप मिली। उपलब्धिक हो जडेजा ने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया।

रविंद्र जडेजा को कोच से मिली स्पेशल कैप

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की कैप प्रदान की। इसका फोटो शेयर करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा, “विशेष व्यक्ति की ओर से विशेष कैप”।

जडेजा भारतीय टेस्ट टीम में खुद को बखूबी साबित कर चुके हैं और रविंद्रचंद्रन अश्विन के साथ आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल होने वाले वह एकमात्र भारतीय थे। 2023 में जडेजा के लगातार प्रदर्शन ने भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंचाने में मदद की। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी देखेंः IND vs PAK: मैच पर आतंकी साए के चलते भारतीय टीम को USA में मिली ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी

यह भी देखेंः नीले रंग में लौटी रोहित शर्मा एंड कंपनी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया फोटोशूट

5 जून से वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगा भारत

भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगा। इससे पहले 1 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र वॉर्म-मैच भी खेलेगी। वहीं, 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है।

Editors pick