Cricket
टेस्ट क्रिकेट में 4 खिलाड़ियों का स्पेशल शतक, इस भारतीय का नाम भी शामिल

टेस्ट क्रिकेट में 4 खिलाड़ियों का स्पेशल शतक, इस भारतीय का नाम भी शामिल

टेस्ट क्रिकेट में 4 खिलाड़ियों का स्पेशल शतक, इस भारतीय का नाम भी शामिल
आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट मैच में हिस्सा लेने उतरे हैं। विलियमसन और साउथी 8 मार्च को 100वां टेस्ट खेलेंगे।।

Ravichandran Ashwin Jonny Bairstow Kane Williamson Tim Southee 100th Test Match: यह टेस्ट क्रिकेट के चार दिग्गजों के लिए यादगार सप्ताह होगा। 7 मार्च को रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट मैच में हिस्सा लेने उतरे हैं। तो इस बीच, 12865 किलोमीटर दूर, न्यूजीलैंड के दो दिग्गज, केन विलियमसन और टिम साउथी 8 मार्च को मैदान पर उतरकर इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक सीरीज में भारत के लिए सालों बाद 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

रविचंद्रन अश्विन को अपनी पीढ़ी का सबसे बेहतरीन स्पिनर माना जाता है। अश्विन ने 2011 में भारत-वेस्टइंडीज श्रृंखला में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने दिल्ली में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और विजयी अभियान में नौ विकेट लिए। 2024 तक, अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं। अश्विन के अब इस प्रारूप में 23.91 की औसत से 507 विकेट हैं।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के सिर्फ 17वां खिलाड़ी बन गए हैं और पहले से ही शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 100वें टेस्ट में अश्विन की आंखे हुई नम, बेटी को सौंपी कैप, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर-Watch

न्यूजीलैंड के दिग्गज और अच्छे दोस्त केन विलियमसन और टिम साउदी 8 मार्च को एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कप्तान साउदी न्यूजीलैंड के लिए महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पूर्व कप्तान विलियमसन, जो 100 टेस्ट खेलने वाले छठे कीवी क्रिकेटर बन जाएंगे, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा शतक (32) बनाए हैं।

Editors pick