Cricket
रहमनुल्लाह गुरबाज ने की बाबर आजम की बराबरी, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर खतरा

रहमनुल्लाह गुरबाज ने की बाबर आजम की बराबरी, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर खतरा

गुरबाज ने की बाबर आजम की बराबरी, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर खतरा
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले पहले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ने 121 रनों की पारी खेली है।

AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले पहले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ने 121 रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ गुरबाज ने एक खास मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है और उनकी धांसू फॉर्म के चलते सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी खतरे में पद गया है।

यह भी पढ़ें: IPL के शुरूआती मैच से चूकेंगे मैथ्यू वेड, शेफ़ील्ड शील्ड फ़ाइनल खेलेगा खिलाड़ी

दरअसल रहमनुल्लाह गुरबाज आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद 23 साल से पहले शतक लगाने वालों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम की बराबरी कर ली है। अब इस लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, क्विंटन डी कॉक और विराट कोहली हैं।

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक के नाम 23 साल की उम्र से पहले आठ-आठ शतक थे। वहीं, विराट कोहली ने 23 साल की उम्र से पहले सात वनडे शतक जमाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ अभी दो मैच बाकी हैं और अगर गुरबाज इन दोनों मैचों में शतक लगा लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।

Editors pick