Cricket
यौन उत्पीड़न के खिलाफ आर अश्विन ने उठाई अवाज, कहा- ‘चेन्नई के स्कूलों की कहानियां दिल दहला देने वाली’

यौन उत्पीड़न के खिलाफ आर अश्विन ने उठाई अवाज, कहा- ‘चेन्नई के स्कूलों की कहानियां दिल दहला देने वाली’

यौन उत्पीड़न के खिलाफ आर अश्विन ने उठाई अवाज, कहा- ‘चेन्नई के स्कूलों की कहानियां दिल दहला देने वाली’
यौन उत्पीड़न के खिलाफ आर अश्विन ने उठाई अवाज, कहा- ‘चेन्नई के स्कूलों की कहानियां दिल दहला देने वाली’- भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का चेन्नई के आसपास के स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों से यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार की कहानियां सुनकर ‘दिल टूट गया’ है। अश्विन ने ट्विटर पर PSBB के […]

यौन उत्पीड़न के खिलाफ आर अश्विन ने उठाई अवाज, कहा- ‘चेन्नई के स्कूलों की कहानियां दिल दहला देने वाली’- भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का चेन्नई के आसपास के स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों से यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार की कहानियां सुनकर ‘दिल टूट गया’ है। अश्विन ने ट्विटर पर PSBB के एक शिक्षक के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद निराशा व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा है। अश्विन PSBB  के छात्र रह चुके हैं। अश्विन ने लिखा, ‘न केवल PSBB के एक पुराने छात्र के रूप में बल्कि 2 युवा लड़कियों के पिता के रूप में भी परेशान करने वाली बात है। मैं पूरी रात डिस्टर्ब रहा।’

ये भी पढ़ें- विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बचाई 2 साल के बच्चे की जान, 16 करोड़ के इंजेक्शन का किया इंतजाम

“मुझे पता है कि न्याय और कानून अपना काम करेगा, लेकिन यह समय लोगों को सोचने और मौजूदा व्यवस्था पर फिर से विचार करने का है। यह गहरे संकट का समय है और हमें यह समझने की जरूरत है कि हमने अपने बच्चों को छोड़ दिया है। ये चीजें सोशल मीडिया से सामने आ रही है। हमारे पास सोशल मीडिया के अलावा कोई विकल्प नहीं है।“

“हमें एक ऐसा  ecosystem  बनाने की जरूरत है जो बच्चों को उन छोटी-छोटी घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करे जो उन्हें ना तो डराए पाए और ना ही उन्हें असुरक्षित महसूस कराए।’

“हमारे बच्चे ही हमारी दौलत हैं। शिक्षा महत्वपूर्ण है लेकिन सब कुछ नहीं। आइए अपने बच्चों को उनकी मासूमियत बनाए रखने में सक्षम बनाएं और उनके बचपन को वह पवित्र स्थान दें जिसके वह हकदार हैं। ”

बता दें, यौन उत्पीड़न का ये आरोप सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी और दयानिधि मारन ने ट्वीट कर सख्त कार्रवाई की मांग की। स्कूल ने शिक्षक को निलंबित कर दिया, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Editors pick